पुलिस ने परिजनो के चेहरे में लौटायी मुस्कान - 04 नाबालिक लडकियाँ अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद

पुलिस ने परिजनो के चेहरे में लौटायी मुस्कान – 04 नाबालिक लडकियाँ अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 अप्रैल 2025
पुलिस ने परिजनो के चेहरे में लौटायी मुस्कान – 04 नाबालिक लडकियाँ अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद
काशीपुर। महिलाओं एवं बालिकाओं के गुमशुदा होने पर तत्काल बरामदगी हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा समय समय पर दिए गए कड़े निर्देश पर काशीपुर पुलिस की तत्परता से 04 नाबालिक लडकियाँ अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद किया।
कोतवाली काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.04.2025 व11.04.2025 को अलग-अलग स्थानो से 04 नाबालिक बालिकाओं के गुम होने की शिकायत प्राप्त होने पर कोतवाली काशीपुर में तत्काल उक्त 04 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत किया गया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला अपराध के प्रति गम्भीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत उक्त गुमशुदा बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के क्रम में  पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी  काशीपुर के निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सुरागरसी पतारसी कर, सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन तथा परिजनों एवं अन्य संदिग्धो से गहन पूछताछ कर चारो नाबालिक बच्चो को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

गुमशुदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्नवत है।
01-FIR NO. 142/25 धारा 140(3) BNS वादी नसरीन जहाँ पत्नी महबूब अली नि0 कटोराताल काशीपुर
गुमशुदा काल्पनिक नाम सना उम्र 16 वर्ष

02- FIR NO. 142/25 धारा 140(3) BNS वादी योगेश कुमार यादव पुत्र गंगा राम नि0 कटरामालियान काशीपुर
गुमशुदा काल्पनिक नाम मोना उम्र 09 वर्ष

03- FIR NO. 142/25 धारा 140(3) BNS वादी किशनपाल पुत्र रामचन्द्र नि0 खरमासी कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर
गुमशुदा काल्पनिक नाम जूही उम्र लगभग 15 वर्ष

04- FIR NO. 142/25 धारा 140(3) BNS वादी बबीता पत्नी महेश नि0 मौ0 शिवनगर चीमा पैलेस के पास काशीपुर
गुमशुदा काल्पनिक नाम उर्मी उम्र 11 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *