उत्तराखण्ड
22 मार्च 2020
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
देहरादून। जनता कर्फ्यू को लेकर पुलिस ने पूरी तरीके से कमर कस ली है। कर्फ्यू का काउन डाउन कुछ देर में शुरू हो जा रहा है। दून पुलिस जनता कर्फ्यू के दौरान हर गतिविधि पर नजर ड्रोन के माध्यम से रखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर आज घरों से ना निकल कर जनता कर्फ्यू की अपील की। इसे लेकर जहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है वही ड्रोन के माध्यम से भी हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्णय लिया गया है। पुलिस एफआरआई ,राजपुर रोड ,दून अस्पताल आदि समेत वह क्षेत्र जो आइसोलेशन क्षेत्र की जद में है वहां ड्रोन की मदद से नजर रखेगी। ड्रोन के माध्यम से देखा जाएगा कि किसी क्षेत्र में पैनिक तो नहीं फैल रहा है। इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि प्रतिबंधित और अतिसंवेदनशील में कोई हलचल तो नहीं है। डीआईजी अरुण मोहनजोशी ने बताया रोजाना की तरह पुलिस अपनी ड्यूटी में तैनात रहेगी।सामान चाहिए तो पुलिस से संपर्क करें। जनता कर्फ्यू के दौरान अगर जरूरी सामान जैसे दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तु की आवश्यकता है तो पुलिस से संपर्क करें। पुलिस सामान उपलब्ध कराएगी
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें