उत्तराखण्ड
17 सितम्बर 2021
पुलिस भर्ती के नाम लाखों की ठगी
जसपुर। नगर के एक युवक से पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट मे कहा हे कि कोतवाली छेत्र के ही गांव मंडुआखेड़ा निवासी विक्की ने बताया था उसके पिता व दो तीन आदमी पुलिस में भर्ती करवाते हैं। उसके बेटे की कोविड-19 में ड्यूटी करने के लिए पुलिस विभाग में नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए अधिकारियों को रुपये देने पड़ेंगे। अनपढ़ होने के कारण उसने विक्की की बातों पर विश्वास कर लिया। विक्की ने अपने पिता शेर सिंह, चंदन निवासी गांव श्याम नगर, जगविंदर निवासी गांव कल्याणपुर से मिलवाया। इन लोगों ने बेटे को पुलिस में भर्ती कराने को उसके दस्तावेज एवं तीन लाख रुपये लेकर एसएसपी कार्यालय में चलने को कहा। आरोप है कि ये चारों उसके बेटे बलदेव सिंह को मार्च में रुद्रपुर में कहीं लेकर चले गए। वहां किसी फर्जी पुलिस कार्यालय में भर्ती करा दिया। पुलिस की वर्दी भी पहना दी। इन लोगों ने उससे कहा कि यह वर्दी दिल्ली पुलिस कप्तान ने दी है। इनकी बातों पर विश्वास कर इन्हें तीन लाख रुपये दे दिए। पीड़ित ने जब लोगों से ड्यूटी के बारे में पूछा तो वह टाल मटोल करने लगे। इसके बाद ठगी का अहसास हुआ। वादी का आऱोप हे कि अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।