‘पुष्पा’ के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन उत्तराखंड पहुंचे

‘पुष्पा’ के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन उत्तराखंड पहुंचे

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 फरवरी 2022
‘पुष्पा’ के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन उत्तराखंड पहुंचे
देहरादून। हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ ने सभी को उनकी एक्टिंग की तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया है. उनकी शानदार एक्टिंग का ही जलवा है कि लोग उनकी इस फिल्म को बार-बार देख रहे हैं. थिएटर्स के अलावा अब कई और प्लेटफॉर्म्स पर भी इस फिल्म को देखा जा रहा है. इसकी सफलता से अल्लू अर्जुन के साथ ही फिल्म की कास्ट और क्रू काफी खुश है. कुछ दिनों पहले ही अल्लू अर्जुन के लिए उनके टीम के कुछ लोगों ने सरप्राइज बर्थडे प्लान किया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशसल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. अल्लू अर्जुन ने इस सरप्राइज के लिए सभी लोगों का आबार भी जताया था. लेकिन अब उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. दरअसल, वो अपनी फिल्म की सफलता के बाद अब उत्तराखंड पहुंचे हैं।

सबको अपनी एक्टिंग से चौंका देने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन आज ही जौली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें मास्क पहने होने के बावजूद पहचान लिया।

दरअसल, अल्लू अर्जुन के आने की सूचना केवल स्थानीय कारोबारी नितिन पुंडीर को ही थी. इसीलिए वो गुलदस्ते के साथ जौली एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उन्हें घर लिया. अल्लू अर्जुन ने इस दौरान काली पैंट और काली टी-शर्ट पहनी थी और इसके साथ ही एडिडास का काला मास्क भी पहने हुए थे और काले रंग के गॉगल्स भी लगा रखे थे.

गुलदस्ता स्वीकार करते ही अल्लू अर्जुन ने नितिन से कुछ बातचीत की. लेकिन इन सबमें एक खास बात हुई कि वो बिना किसी सिक्यूरिटी और तामझाम के आए ते. उनके साथ एक भी बाउंसर नजर नहीं आया और न ही उनका कोई स्टाफ. केवल एक शख्स उनके साथ देहरादून पहुंचा है. दोनों कुछ दिनों तक यहीं रुकने वाले हैं. हालांकि, इस बात की जानकारी अभी नहीं है कि यहां वो कितने दिनों के लिए रुकेंगे. जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड नहीं आए हैं बल्कि नरेंद्र नगर स्थित ‘आनंदा रिसॉर्ट’ आए हुए हैं. वो यहां कुछ दिन आराम करना चाहते हैं. वो तकरीबन यहां एक हफ्ते तक रुकेंगे. इस दौरान वो किसी से भी नहीं मिलेंगे क्योंकि उनका किसी से मिलने का कोई औपचारिक प्लान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *