पूर्व छात्र नेता पर फायरिंग कर जानलेवा हमला वाले छह आरोपियों गिरफ्तार

पूर्व छात्र नेता पर फायरिंग कर जानलेवा हमला वाले छह आरोपियों गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
8 मार्च 2021
पूर्व छात्र नेता पर फायरिंग कर जानलेवा हमला वाले छह आरोपियों गिरफ्तार
हल्द्वानी। पूर्व छात्र नेता गौरव वानखेडे पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हल्द्वानी कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में रविवार को एसपी सिटी डॉ. जगदीश चन्द्र ने मामले का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोलीकांड का मुख्य आरोपी सोनू धनेला ने खुद पर हमले की आशंका के चलते दोस्तों के साथ मिलकर गौरव को मारने की साजिश रची थी। आरोपी ने अपने दोस्त दीपू दरम्वाल से लाइसेंसी रिवाल्वर मांगी और दूसरे दोस्त राहुल सोराड़ी के पास पहले से ही एक अवैध देसी पिस्टल था। योजना के तहत बीती 5 मार्च को सोनू धनोला उर्फ महेन्द्र सिंह मूल ग्राम पीठौली मुक्तेश्वर और हॉल आदर्श नगर विवेक विहार मुखानी अपने साथियों गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर निवासी बसुंधरा कॉलोनी धानमिल बरेली रोड, नमित तिवारी निवासी तिकोनिया पीडब्ल्यूडी कम्पाउंड, रोहित कुमार उर्फ जैगुआर निवासी दमुवाढूंगा कुमाऊं कॉलोनी, अरुण सुनार उर्फ नेपाली निवासी त्रिलोक नगर भोटिया पड़ाव, राहुल सोराड़ी मूल ग्राम गूम पाटी चम्पावत के साथ मिलकर पूर्व छात्रनेता मूल मल्ला गोरखपुर और हॉल कलावती चैराहा निवासी गौरव वानखेडे को मारने के इरादे से गए थे। लेकिन घर के बाहर से ताला लगा होने के कारण आरोपी अंदर नहीं जा पाये। इन लोगों ने फोन कर गौरव को बाहर बुलाया, लेकिन वह बाहर नहीं आया और बालकनी से बात करते रहा। इसी बीच सोनू और राहुल ने गोलियां चला दीं। पहली गोली गौरव के हाथ को आरपार कर गई। इसके बाद 6-7 राउंड फायर कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लाइसेंसी रिवाल्वर स्वामी दीपू दरम्वाल निवासी बसंत विहार भी मौजूद है। फायरिंग का दूसरा आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *