उत्तराखण्ड
21 अगस्त 2025
पूर्व प्रधान को अज्ञात बदमाश ने मारी गोली, चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया
काशीपुर। काशीपुर ग्राम क्षेत्र के ढकिया कलां में आज उस समय सनसनी फैल गई जब पूर्व प्रधान श्याम सिंह को अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घायल अवस्था में श्याम सिंह को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
