उत्तर प्रदेश
1 जून 2022
पेड से हुइ नोटो की बारिश, मची लूट
रामपुर। एक बार फिर पेड से दस-दस के नोटों के बारिश होने लगी। नोटों को पाकड़ से गिरता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस कर्मियों समेत तमाम लोगों ने नोटों को इकट्ठा कर लिया। सोमवार को से शाहबाद में पाकड़ से कस्बे के मोहल्ला सादात निवासी हनीफ बर्फ विक्रेता है। सोमवार को वो रामपुर से बर्फ लेने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनके हाथ में प्लास्टिक की थैली में दस-दस के नोट की दस गड्डियां थी। शाहबाद कोतवाली के सामने पाखड़ से अचानक एक बंदर उतरा और बर्फ विक्रेता हनीफ के हाथ में से नोटों से भरी प्लास्टिक की थैली को लेकर पाकड़ पर चढ़ गया। पकड़ पर जाने के बाद बंदर ने थैली को फाड़कर नोटों को ऊपर से बिखेरने शुरू कर दिया। पाखड़ से नीचे नोटों को बरसता देख गुजर रहे राहगीरों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान तमाम लोग बरसते हुए नोट बीनने में लग गए। बाद में प्रकरण का पता लगने पर कोतवाली से पुलिसकर्मी और राहगीरों ने नोटों को इकट्ठा किया और हनीफ को सौंप दिए। बर्फ विक्रेता हनीफ के अनुसार दस हजार में से 1750 रुपये बंदरों ने फाड़ दिए।
सूर्यवंशम टाइम्स
न्यूज पोर्टल एवं समाचार पत्र
काशीपुर, उधम सिंह नगर, हरिद्वार से प्रकाशित
अपने प्रतिष्ठान के विज्ञापन देकर लाभ उठायें
सम्पर्क सूत्र – 7037821378
whatsaap no. – 9837821378
Fb – suryavanshamtimes
www.suryavanshamtimes.com