उत्तराखण्ड
22 अप्रैल 2022
पैट्रोल पंप कर्मचारी व कार चालक में मारपीट
काशीपुर। नगर के रामनगर रोड स्थित एक पैट्रोल पंप पर पम्प कर्मचारी ने कार में डीजल डालने की जगह पेट्रोल डाल दिया। जिसे लेकर पम्प कर्मचारी से तू-तू मै-मै हो गयी। इससे तिलमिलाए कार चालक ने अपने मालिक को फोन कर पेट्रोल पंप बुला लिया। गाड़ी मालिक और उसके चार पांच साथी आते ही सैल्समेन से गाली गलौज करते हुए मैनेजर को बुलाने के लिये कहने लगे। इसपर वह और पेट्रोल पंप स्वामी बाहर आये। इसपर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए लात घुंसों उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पेट्रोल पंप स्वामी से भी धक्का मुक्की की। आरोपित गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। मामले में कोतवाली में पीड़ित पक्ष के तहरीर दी। पुलिस को तहरीर में चंद्रा पेट्रोल पंप के मैनेजर कुंदन सिंह ने कहा कि बीती बुधवार की शाम एक कार पेट्रोल पंप पर आई। सत्ताधारी नेता की कार के ड्राइवर ने दो हजार रुपये का तेल डालने को कहा। इस पर सैल्समेन ने गाड़ी में पेट्रोल भर दिया। ड्राइवर ने कहा कि इसमें डीजल डालना था और तुमने पेट्रोल डाल दिया। मामले में कोतवाली प्रभारी प्रदीप मिश्रा का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।