उत्तराखण्ड
3 दिसम्बर 2024
प्रकाश पाइप्स में हेल्थ चेकअप तथा रक्तदान शिविर का आयोजन
काशीपुर। प्रकाश पाइप्स लिमिटेड पैकेजिंग डिवीजन काशीपुर, में हेल्थ चेकअप तथा रक्तदान शिविर का गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया।
स्वैच्छिक रक्त दान तथा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन प्रकाश पाइप्स लिमिटेड पैकेजिंग डिवीजन काशीपुर कंपनी के एमडी कान्हा अग्रवाल के मार्ग दर्शन में किया गया। इस शिविर में सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान कंपनी के एमडी कान्हा अग्रवाल ने कहा की समाज हित के लिए भविष्य में भी आगे इस तरह के शिविरों का आयोजन कराते रहेंगे।