उत्तराखण्ड
3 जून 2022
प्रचण्ड जीत की ओर पुष्कर सिंह धामी
चम्पावत। उत्तराखंड की चंपावत सीट से बीजेपी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी से है. इस सीट पर फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने बहुमत तो पा ली थी, लेकिन सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने भरोसा करते हुए धामी को ही मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है चंपावत में 31 मई को हुए विधानसभा उपचुनाव में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बता दें कि सीएम धामी के उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ करने के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को इस सीट से अपनी विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. ऐसे में आज धामी का चुनाव जीतना अहम है. चंपावत उपचुनाव के परिणाम आने शुरु हो गये हैं। छठें पांचवे राउंड की गिनती के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से 21000 वोटों से आगे चल रहे हैं। निर्मला को अभी तक 500 वोट भी नहीं मिल पाये हैं। वहीं एक बूथ पर तो कांग्रेस को 0 वोट मिले हैं।
सूर्यवंशम टाइम्स
न्यूज पोर्टल एवं समाचार पत्र
काशीपुर, उधम सिंह नगर, हरिद्वार से प्रकाशित
अपने प्रतिष्ठान के विज्ञापन देकर लाभ उठायें
सम्पर्क सूत्र – 7037821378
whatsaap no. – 9837821378
Fb – suryavanshamtimes
www.suryavanshamtimes.com