उत्तराखण्ड
12 फरवरी 2022
प्रचार का आखिरी दिन आज भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के यह संभालेंगे कमान
देहरादून। राज्य की 70 विधानसभा के लिए प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन है। शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में लगा रखी है चुनाव 14 फरवरी को कराया जाएगा। अंतिम दिन सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के नेता सचिन पायलट उत्तराखंड में प्रचार करेंगे. राज्य में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव प्रचार करेंगे. आइए जानते हैं कि इन नेताओं के कार्यक्रम क्या हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुद्रपुर में आयोजित होने वाले विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा 11 बजे आयोजित की जाएगी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी टिहरी में जनसभा सुबह 10 बजे तो कोटद्वार में 11 बजे आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का शनिवार को उत्तराखंड में बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है. वो सुबह 11 बजे धनोल्टी, 1 बजे सहसपुर और ढाई बजे रायपुर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो हरिद्वार की हरकी पैडी में घर-घर जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वो शाम 4 बजे हरकी पैडी पर गंगा पूजन भी करेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी मैदान में होंगे –
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा झबरेड़ा, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण और डोईवाला में पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करेंगे।
आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.