प्रतियोगी युग में शिक्षा की अपनी चुनौतियां - रवीन्द्र कुमार

प्रतियोगी युग में शिक्षा की अपनी चुनौतियां – रवीन्द्र कुमार

Spread the love

उत्तराखण्ड
4 जून 2021
प्रतियोगी युग में शिक्षा की अपनी चुनौतियां – रवीन्द्र कुमार
काशीपुर। आधुनिक युग प्रतियोगिता का युग है जिसमें हमें नित्य नयी-नयी चीजें सीखने और समझने को मिलती हैं। इस प्रतियोगी युग में शिक्षा की अपनी चुनौतियां हैं जिनका सामना लाॅकडाउन के दौरान शिक्षण संस्थाओं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को करना पडा और जिनसे उबरकर आज हम सभी कर्तव्यों एवं दायित्वों के पूर्ण होने की खुशी मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें –

इसी कडी में संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने बताया कि श्रीराम इंस्टीट्यूट काशीपुर के सभी शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से मई, 2021 माह में 1000 से भी ज्यादा आॅनलाइन कक्षायें संचालित कर अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन किया। यह कहना गलत न होगा लाॅकडाउन में भी संस्थान ने शिक्षा के आदान-प्रदान को रुकने नहीं दिया। आज प्रौद्योगिकी ने इतनी उन्नति कर ली है कि हम घर से और दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर इन्टरनेट के माध्यम से आॅनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। आई0सी0टी0 के प्रयोग द्वारा शिक्षण एवं अध्ययन कार्य करना रूचिकर हुआ है। इस प्र्िरक्रया में आॅनलाइन संसाधन जैसे- गूगल क्लासरूम, गूगल मीट, जूम, व्हाटसप् एवं वीडियो काॅल इत्यादि अति महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। संस्थान के प्राचार्य डाॅ0 एस0 एस0 कुशवाहा के अनुसार संस्थान ने डिजिटल तकनीक का कुशलतापूर्वक प्रयोग करते हुए न केवल कक्षायें अपितु विभिन्न उपविषयों पर आॅनलाइन कार्यशालायें एवं वैबीनार का आयोजन किया गया जो कि बेहद ज्ञान वर्धक एवं बौद्धिक सम्पदा में वृद्धि करने वाले रहे। उनके उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम के अन्त में समस्त प्रतिभागियों को आॅनलाइन म्. ब्मतजपपिबंजम प्रदान किये गये। संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) योगराज सिंह ने बताया कि कोविड-19 के लाॅकडाउन के दौरान सभी स्कूल/कालेज बन्द हैं फिर भी संस्थान के सार्थक प्रयासों के द्वारा छात्र-छात्राओं का विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ है। उनके चयन से उक्त छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार में खुशी का माहौल है एवं उनके अभिभावकों ने श्रीराम संस्थान परिवार का आभार व्यक्त किया। संस्थान के अध्यक्ष, निदेशक एवं प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों तथा प्लेसमेंट टीम की प्रशंसा की एवं इसी प्रकार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए समस्त शिक्षकों को तत्पर रहने को प्रेरित किया। साथ ही साथ उक्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में आॅनलाइन शिक्षा का विस्तार होने की पूरी सम्भावना है जिसके लिए श्रीराम इंस्टीट्यूट काशीपुर पूर्णरूपेण तैयार है। आॅनलाइन लर्निंग से सम्बन्धित अनेक अन्य प्रयोग करने की तैयारी है। संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन हेतु हमेशा ही तत्पर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *