मुख्यमंत्री योगी 21 को ठाकुरद्वारा

प्रदेश ने लगाई दूसरे राज्यों की बस सेवा पर रोक

Spread the love

उत्तर प्रदेश
3 मई 2021
प्रदेश ने लगाई दूसरे राज्यों की बस सेवा पर रोक
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाली बस सेवा पर रोक लगा दी है। दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अब क्वारंटाइन किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 290 मरीजों की मौत हो गई और 30,983 नये मरीज पाए गये। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 290 संक्रमितों की मौत हो गई और अब तक कुल 13,162 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 30,983 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है। प्रसाद के मुताबिक, राज्य में अब नये संक्रमितों की तुलना में उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य में मिले 30,983 संक्रमितों की तुलना में पिछले 24 घंटे में 36,650 संक्रमित संक्रमण से उबरे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 10,04,447 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इलाजरात मरीजों की संख्या कम हुई है और इस समय कुल 2,95,752 मरीज इलाजरत हैं। शनिवार को राज्‍य में इलाजरत मरीजों की संख्या 3,01,833 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *