उत्तराखण्ड
19 जनवरी 2025
प्रदेश पहाड़ से मैदान तक शीतलहर की चपेट में
हल्द्वानी। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. प्रदेश पहाड़ से मैदान तक शीतलहर की चपेट में है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. लेकिन बारिश होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
गौर हो कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान साफ रहेगा.अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 23°ब् व 9°ब् के लगभग रहने की संभावना है. जबकि देहरादून में सुबह-शाम काफी ठंड पड़ रही है.
कुमाऊं मंडल में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है. रविवार को हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में कोहरे के चलते ठंड में इजाफा हुआ है. कोहरे के चलते गाड़ियों के रफ्तार धीमी हो गई. शनिवार को मौसम साफ रहा, लेकिन रविवार को मौसम शुष्क रहने की अनुमान है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक में दोपहर के समय गर्मी देखने को मिल रही है, तो सुबह और रात को ठिठुरन से लोगों का बुरा हाल है. मैदानी जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. जिससे वाहन सड़कों पर रेंगते दिखाई दे रहे हैं. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लाइट जलाकर वाहन चला रहे हैं