उत्तराखण्ड
28 मार्च 2023
प्रदेश में कोरोना के 13 मरीज
देहरादून। 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं। इनमें नौ मरीज देहरादून जनपद से हैैं। जबकि ऊधमसिंहनगर में दो और नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल में भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। राहत इस बात की है कि इनमें क्लस्टर केस नहीं हैैं। विशेषज्ञ कोरोना के मामलों में एकाएक हुई बढ़ोतरी को किसी लहर के रूप में खारिज करते हैैं। उनके अनुसार कोविड-19 वायरस अब इन्फ्लूएंजा या अन्य वायरल बीमारियों के समान बन गया है, और मौसमी बदलावों के चलते न्यूनतम-अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ स्पाइक करेगा। ऐसे में सावधानी ही बचाव है। बता दें, राज्य में इस साल कोरोना के 192 मामले आए हैैं। जिनमें 155 स्वस्थ भी हो चुके हैैं। वहीं, कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हुई है। अभी कोरोना के 26 सक्रिय मामले हैैं। इनमें 13 मामले देहरादून, छह हरिद्वार, तीन ऊधमसिंहनगर, दो उत्तरकाशी और एक-एक मामला नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल में है।
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डा. पंकज सिंह ने बताया कि क्लस्टर केस नहीं हैैं। न ही कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट सक्रिय है। जो भी मरीज मिले हैैं, वह अलग-अलग जगह से हैैं। कोई भी मामला गंभीर प्रकृति का नहीं है। लेकिन लोगों को सावधानी रखनी चाहिए मास्क प्रयोग करें भीड वाली जगह में जाने से बचे।