उत्तर प्रदेश
16 फरवरी 2020
प्रदेश में 200 यूनिट बिजली फ्री
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अब प्रदेश को लोगों को फ्री बिजली देने जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अभी कैबिनेट में 200 यूनिट फ्री देने का प्रस्ताव रखा है। जल्द ही इस फैसले पर मुहर भी लग सकती है। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली और पश्चिम बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश के भी लोग मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे। सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाने जा रही है। जिसे जल्द ही फ्री बिजली को हरी झंडी मिलेगी। इसके अलावा योगी सरकार घरेलू विद्युत और कृषि संयंत्र को चलाने के लिए उत्तर प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने का विचार कर रही है, जिसके कारण बिजली चोरी में भारी कमी देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि बिजली की दृष्टि से भी लखनऊ स्मार्ट हो। 24 घंटे बिना किसी रुकावट के बिजली मिलती रहे। हर शिकायत का समय सीमा के अंदर निवारण हो। साथ ही हम स्मार्ट मीटर और बिजली बिल की तकनीक पर काम कर रहे हैं बता दें कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें डायरेक्ट रूप से बिजली सहायता देने के लिए कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट बिजली देने का प्रस्ताव रखा था। अगर कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो जाता है तो जल्द ही प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि बिजली की दृष्टि से भी लखनऊ स्मार्ट हो। बिना रुकावट के 24 घंटे बिजली मिलती रहे। सभी शिकायत का समय सीमा के अंदर निवारण हो। साथ ही हम स्मार्ट मीटर और बिजली बिल की तकनीक पर काम कर रहे हैं।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें