प्रधानमंत्री आवास योजना: लाभार्थियों से होगी वसूली

Spread the love
अनुराग सारस्वत

उत्तराखण्ड
18 जनवरी 2020
प्रधानमंत्री आवास योजना: लाभार्थियों से होगी वसूली
देहरादून। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा लेकर मकान न बनाने वाले 40 लाभार्थियों से वसूली की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 2,540 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए चुना गया था। पैसा जारी करने के बाद ग्राम्य विकास अभिकरण को स्थलीय निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिले के कई गांवों में ऐसे लाभार्थी भी मिले, इसके अलावा ऐसे लोगों की भी जांच की जा रही है जिन्होंने खुद को फर्जी तरीके से पात्र दर्शाया था। जिन्होंने शुरूआत की किश्त तो ली लेकिन मकान का निर्माण शुरू नहीं कराया। कई भूमिहीन लोगों को जब दूसरी जगह जमीन दिलाई गई तो वे अपने-अपने स्थान से जाने को तैयार नहीं हुए। अभिकरण ने जिले में ऐसे 100 से अधिक लाभार्थियों को चिह्नित भी किया था। अभिकरण से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लगभग 40 लोगों से वसूली प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा कई अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। कितना मिलता है पैसा इस योजना के तहत 1.30 लाख रुपये नगद दिए जाते हैं। जबकि, मनरेगा के 90 कार्यदिवस की मजदूरी दी जाती है। इसके अलावा 12 हजार रुपये शौचालय बनाने को दिए जाते हैं। जानकारी के अनुसार कई ऐसे लोग भी इनमें शामिल थे, जिनके पास भूमि नहीं थी। लिहाजा, उन्हें भूमि भी उपलब्ध कराई गई थी।

तीन किश्तों में मिलता है पैसा
पहली किश्त रू 60 हजार रुपये नींव और दीवारों के लिए।
दूसरी किश्त रू 40 हजार रुपये छत डालने के लिए।
तीसरी किश्त रू 30 हजार रुपये दरवाजे खिड़की आदि के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *