उत्तराखण्ड
6 मार्च 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) के गंगा मंदिर में पूजा
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने उत्तराखंड के मुखबा पहुंचने के बाद यहां पीएम का भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि, मां गंगा का शीतकालीन स्थल मुखबा समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थयात्रा को बढ़ावा देना है.
प्रधानमंत्री के सीमावर्ती क्षेत्र में दौरे को लेकर लोगों में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर में पूजा की. जिसके बाद पीएम मोदी हर्षिल में एक एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.