प्रधानमंत्री ने किया नये संसद भवन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने किया नये संसद भवन का उद्घाटन

Spread the love

28 मई 2023
प्रधानमंत्री ने किया नये संसद भवन का उद्घाटन
नई दिल्ली। नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अधिनम (तमिलनाडु के संत) महंत से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. अधिनम महंत ने सेंगोल को प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया। अधिनम महंतों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं.ष्

नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित करने से पहले अधिनम महंतों से च्ड मोदी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, तमिल परंपरा में शासन चलाने वाले को सेंगोल दिया जाता था, सेंगोल इस बात का प्रतीक था कि उसे धारण करने वाले व्यक्ति पर देश के कल्याण की जिम्मेदारी है और वो कभी कर्तव्य के मार्ग से विचलित नहीं होगा.ष्

च्ड मोदी ने कहा, ष्हमारे स्वतंत्रता संग्राम में तमिलनाडु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. भारत की आजादी में तमिल लोगों के योगदान को वो महत्व नहीं दिया गया जो दिया जाना चाहिए था. अब बीजेपी ने इस विषय को प्रमुखता से उठाना शुरू किया है.

पीएम मोदी ने कहा, सेंगोल को प्रदर्शनी के लिए रख दिया गया था. आपका ये सेवक और हमारी सरकार अब उस सेंगोल को आनंद भवन से निकाल कर लाई है. आज आज़ादी के उस प्रथम पल को नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के समय हमें फिर से पुनर्जीवित करने का मौका मिला है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते शुक्रवार को कहा था कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया. च्ड मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइडश् हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवरश् के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया था.

नए संसद भवन में लोकसभा स्पीकर के आसन के पास सेंगोल को स्‍थापित किया जाएगा. नए परिसर के औपचारिक उद्घाटन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सहित अन्य के मौजूद रहने की उम्मीद है. त्रिकोणीय आकार के चार मंजिला संसद भवन का निर्माण क्षेत्र 64,500 वर्गमीटर है. इस इमारत के तीन मुख्य द्वार- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सेंगोल को लेकर बातचीत के दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि नए संसद भवन में भारतीय संस्कृति और कला का समावेश मिलेगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में जब हम आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहे हैं तो इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. उन्‍होंने कहा कि हर वो चीज जो हमें भारत के इतिहास की याद दिलाती है, उस पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए. देश की नई संसद के माध्‍यम से भारत की शिल्पकला, परंपराएं और इतिहास सामने आएगा.

नया संसद भवन के उद्घाटन समारोह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 7.15 बजै – पीएम मोदी पूजा के लिए नए संसद भवन पहुंचेंगे
7.30 बजे – महात्मा गांधी प्रतिमा पंडाल पर पूजा शुरू होगी
9.00 बजे – लोकसभा चौंबर्स में कार्यक्रम होंगे
9.30 बजे – संसद की लॉबी में प्रार्थना सभा होगी

  1. 7 बजे – राष्ट्रगान
    12.10 बजे -राज्यसभा के उपसभापति का स्वागत भाषण
    12.17 बजे -संसद पर दो फिल्मों की स्क्रीनिंग
    12.29 बजे – राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा
    12.43 बजे – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण
    1.00 बजे – प्रधानमंत्री 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेंगे
    1.10 बजे – प्रधानमंत्री मोदी का भाषण होगा

इन दलों ने किया नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार

  1. कांग्रेस (81 सांसद)
  2. द्रमुक (34 सांसद)
  3. शिवसेना-यूबीटी (सात सांसद)
  4. आम आदमी पार्टी (11 सांसद)
  5. समाजवादी पार्टी (छह सांसद)
  6. भाकपा (चार सांसद)
  7. झामुमो (दो सांसद)
  8. केरल कांग्रेस-मणि (दो सांसद)
  9. विदुथलाई चिरुथिगल काची (एक सांसद)
  10. राष्ट्रीय लोकदल (एक सांसद)
  11. तृणमूल कांग्रेस (35 सांसद)
  12. जनता दल (यूनाइटेड) (21 सांसद)
  13. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (नौ सांसद)
  14. सीपीआई-एम (आठ सांसद)
  15. राजद (छह सांसद)
  16. आईयूएमएल (चार सांसद)
  17. नेशनल कॉन्फ्रेंस (तीन सांसद)
  18. आरएसपी (एक सांसद)
  19. एमडीएमके (एक सांसद)
  20. एआईएमआईएम (दो सांसद)

नई संसद के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाली पार्टियां

  1. भारतीय जनता पार्टी (394 सांसद)
  2. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) (15 सांसद)
  3. नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय (दो सांसद)
  4. राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एक सांसद)
  5. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एक सांसद)
  6. जननायक जनता पार्टी
  7. अन्नाद्रमुक (पांच सांसद)
  8. आईएमकेएमके
  9. आजसू (एक सांसद)
  10. आरपीआई (आठवले) (एक सांसद)
  11. मिजो नेशनल फ्रंट (दो सांसद)
  12. तमिल मनीला कांग्रेस (एक सांसद)
  13. आईटीएफटी (त्रिपुरा)
  14. बोडो पीपुल्स पार्टी
  15. पट्टाली मक्कल काची (एक सांसद)
  16. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
  17. अपना दल (दो सांसद)
  18. असम गण परिषद (एक सांसद)

गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) दल

  1. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एक सांसद)
  2. बीजू जनता दल (21 सांसद)
  3. बहुजन समाज पार्टी (10 सांसद)
  4. तेलुगु देशम पार्टी (4 सांसद)
  5. वाईएसआरसीपी (31 सांसद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *