उत्तराखण्ड
10 फरवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस को नहीं मिल रहे प्रर्याप्त यात्री
काशीपुर। प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रोडवेज डिपो प्रशासन की ओर से चलाई जा रही दो बसों में अपेक्षा से कम सवारी प्रयागराज की मिल रही हैं। डिपो प्रशासन को अब आगामी माघ पूर्णिमा पर बस में पर्याप्त सवारी मिलने की उम्मीद है।
काशीपुर रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक देशराज आंबेडकर ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान के लिए डिपो से बीती 28 जनवरी से एक बस प्रतिदिन दोपहर दो बजे भेजने का निर्णय लिया था। बस संचालन के प्लान के मुताबिक अगले दिन शाम पांच बजे बस यात्रियों को लेकर वापस काशीपुर लौटेगी। स्टेशन के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र नितवाल ने बताया कि बस (यूके 07 पीए-1708 व यूके 07 पीए-1709) को काशीपुर से प्रयागराज तक चलाया जा रहा है जो कि अगले दिन शाम प्रयागराज से काशीपुर के लिए वापस हो रही है। बस प्रयागराज स्थित सिविल लाइन डिपो तक एक ओर से लगभग 623 किमी सफर तय कर रही है और प्रति व्यक्ति किराया 885 रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया कि अब आगामी माघ पूर्णिमा पर बस में 10 फरवरी से पर्याप्त सवारी मिलने की उम्मीद है।
