उत्तराखण्ड
10 नवम्बर 2024
प्रवासी पक्षियों का जलाशयों में आना शुरू
रामनगर। मौसम में बदलाव आते ही प्रवासी पक्षियों का जलाशयों में आना शुरू हो गया है। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगते कोसी बैराज, तुमड़िया डांम आदि जलाशयों में साइबेरियन पक्षियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इन प्रवासी पक्षियों के पहुंचने से कोसी बैराज व आसपास के क्षेत्रों के जलाशय इनकी चहचहाहट से गूंजने लगे हैं। उसके साथ ही इनके दीदार के लिए पर्यटक देश विदेश से कोसी बैराज व अन्य क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही रामनगर के जलाशयों में साइबेरियन पक्षियां सात समुंदर पार कर पहुंचने लगे हैं। हर वर्ष ये सुर्खाब पक्षी अक्टूबर माह में यहां पहुंच जाते हैं, लेकिन इस बार सर्दियां देर से शुरू होने के चलते इनका नवंबर में आना शुरू हुआ है। ये पक्षी अपना बसेरा रामनगर के आसपास के जलाशयों में बनाते हैं। इन पक्षियों को सुर्खाब या गोल्डन डक भी कहा जाता है। यह हमेशा जोड़े में ही यहां आते हैं और यहां आकर प्रजनन करते हैं. जब इनके बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो वे इस स्थान से वापस लौट जाते हैं. ये पक्षी हर वर्ष साल हजारों किलोमीटर की यात्रा कर आते है और यहां अक्टूबर, नवंबर से लेकर मार्च तक रहते हैं।