प्रशासनिक टीम ने अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में मारा छापा, मचा हड़कंप

प्रशासनिक टीम ने अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में मारा छापा, मचा हड़कंप

Spread the love

उत्तराखण्ड
24 अप्रैल 2025
प्रशासनिक टीम ने अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में मारा छापा, मचा हड़कंप
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक टीम ने मलिक के बगीचे के पास स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा. वहां बिना किसी वैध लाइसेंस और फूड सेफ्टी स्वीकृति के कोल्ड ड्रिंक का निर्माण किया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि फैक्ट्री में उत्पादित कोल्ड ड्रिंक गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं थी. यहां तक कि कोल्ड ड्रिंक के कई कंपनियों के खाली बोतल भी बरामद हुए हैं.

एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई फूड सेफ्टी अधिनियम के अंतर्गत की गई है. फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है. संचालक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खाद्य उत्पाद निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक की सैंपलिंग की जा रही है.

प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि कोल्ड ड्रिंक के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग पूरे मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. जिला प्रशासन की जांच में सामने आया कि जिस जगह पर कोल्ड ड्रिंक तैयार की जा रही है, वहां पर घरेलू बिजली के साथ-साथ गंदे पानी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. बनभूलपुरा में मलिक का बगीचा इलाके में अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री को मोहम्मद हारुन नाम का व्यक्ति चला रहा था. मौके से 50 कैरेट नकली कोल्ड ड्रिंक बरामद हुई.

गौरतलब है हल्द्वानी में अवैध शराब की फैक्ट्री के बाद अवैध कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री का जिला प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है. इसी सप्ताह जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के रामपुर रोड में अवैध शराब की फैक्ट्री को पकड़ा था, जहां ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब बनाई जा रही थी. पूरे मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

शहर के बीचों-बीच बनभूलपुरा के आबादी वाले इलाके में अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री काफी दिन से संचालित हो रही थी, लेकिन जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक भी नहीं थी. अब शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री के खिलाफ करवाई की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *