प्रसिद्ध विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टॉल बना लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र

प्रसिद्ध विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टॉल बना लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 अक्टूबर 2025
प्रसिद्ध विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टॉल बना लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र
देहरादून। देहरादून में आयोजित हो रहे प्रसिद्ध विरासत मेले में इस बार सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टॉल लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्टॉल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवा पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
विभाग द्वारा इस स्टॉल में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। स्टॉल पर प्रदर्शित डिजिटल स्क्रीन, पोस्टर, वीडियो और इंटरेक्टिव डिस्प्ले के माध्यम से आगंतुकों को योजनाओं की जानकारी सरल और रोचक ढंग से दी जा रही है। यहां लोगों को योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है।
युवा इस स्टॉल पर उपलब्ध जानकारी से काफी उत्साहित दिखे। कई युवा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीरों एवं वीडियो के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। युवाओं का कहना है कि इस तरह के प्रदर्शन न केवल जानकारीपूर्ण होते हैं बल्कि प्रेरणादायक भी हैं, क्योंकि इससे सरकार की उपलब्धियों और जनहित में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी मिलती है।
आगंतुकों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मेले में लगाए गए ऐसे जन-जागरूकता स्टॉल जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम हैं। विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का यह स्टॉल एक ओर जहां सूचना प्रसार का सशक्त मंच बन रहा है, वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए आकर्षण और प्रेरणा का केंद्र भी बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *