प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों के उपचार में मनमानी, थमाया सात लाख का बिल

प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों के उपचार में मनमानी, थमाया सात लाख का बिल

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 मई 2021
प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों के उपचार में मनमानी, थमाया सात लाख का बिल
काशीपुर। कोविड काल में सरकार की सख्ती के बाबजूद प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों के उपचार में मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। काशीपुर के एक निजी अस्पताल ने तो सारी हदें पार करते हुए कोरोना मरीज के इलाज का सात लाख का बिल थमा दिया। मरीज के परिजनों के मुताबिक रिश्तेदारों से उधार लेकर अस्पताल प्रबंधन को बिल चुकाया और पैसे खत्म होने के कारण आगे का इलाज आयुष्मान कार्ड से कराने की विनती की तो उसने इससे साफ इन्कार कर दिया। इस पर मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की गई। लखनपुर चुंगी, रामनगर निवासी गौरव शाह की मां को कुछ दिन पूर्व कोविड संक्रमण के चलते यहां मुरादाबाद रोड स्थित ढेला पुल के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके भाई को भी इसी अस्पताल के दूसरी ब्रांच में भर्ती किया गया था। मां और बेटे के उपचार पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को सात लाख का बिल थमा दिया। गौरव शाह के मुताबिक उसके पिता ने रिश्तेदारों से उधार लेकर अस्पताल का बिल चुकाया। गौरव शाह का कहना है कि घर की सारी जमा पूंजी खत्म हो चुकी है। इस पर उसने अस्पताल प्रबंधन से मां के आगे का उपचार अटल आयुष्मान कार्ड के आधार पर कराने की विनती की तो उन्होंने आयुष्मान कार्ड से उपचार करने से साफ मना कर दिया और मरीज को कहीं दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दे डाली। अब परेशान परिजनों से इस मामले की शिकायत एएसपी अक्षय प्रहलाद से की है। एएसपी अक्षय प्रह्लाद का कहना है कि काशीपुर में पिछले कुछ दिनों से निजी अस्पतालों के मनमाने बिल वसूलने की शिकायत मिल रही है। रविवार को भी एक अस्पताल की शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है। पिछले दिनों एक अस्पताल पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। अगर किसी मरीज से शासन के तय रेट लिस्ट से ज्यादा बिल वसूला जा रहा है तो वह पुलिस में शिकायत करे, ऐसे अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *