उत्तराखंड
1 सितंबर 2022
प्रेम प्रसंग के चलते किया मां बेटी का मर्डर- एसएसपी
काशीपुर | नगर में प्रातः हुई मां बेटी के मर्डर की घटना में एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जब अभियुक्त मौ. सलमान से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका शीबा पुत्री रहीस अहमद के साथ विगत 13 वर्ष से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। उसने अपने परिवार के सदस्यों के जरिए शीबा के घर अपनी शादी का रिश्ता भिजवाया था। जिस पर शीबा के घरवालों ने उनकी शादी के लिए रजामंदी दे दी थी। लेकिन कुछ समय पश्चात शीबा के परिवार ने शादी से मना कर दिया और उन्होंने शीबा की शादी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी युवक से तय कर दी। लेकिन किन्हीं कारणों से शीबा का रिश्ता वहां से टूट गया।
सलमान ने बताया कि शीबा के परिवार वाले शीबा का रिश्ता टूटने का ठीकरा मेरे उपर फोड़ने लगे। जिस कारण हमारी आपस में अनबन होने लगी। फिर कुछ दिन पूर्व मेरा शीबा से पुनः प्रेम प्रसंग शरू हो गया। मैंने पूर्व में करीब तीन-चार लाख रुपये उनकी जरूरतों के सम्बन्ध में दिये थे। सलमान ने बताया कि शीबा मेरे अलावा अन्य कई लड़कों के सम्पर्क में थी। जिस कारण वह अन्य लड़कों से भी बात करती थी। मैं सउदी अरब में अरर नामक शहर में प्लम्बिग का काम करता हूँ। जब मैं वहां से शीबा को फोन करता था तो उसका फोन अक्सर बिजी रहता था वह तथा मेरा फोन बहुत कम उठाती थी। मैं अगस्त के प्रथम सप्ताह में करीब 4 साल बाद घर आया और शीबा से शादी व अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में बातें करनी चाही तो शीबा बार-बार टाल मटोल कर रही थी। कल दिनांक 31.08.2022 को शीबा और मेरी व्हाट्सअप के माध्यम से अपने सम्बन्ध में चैटिंग हुई। वह मुझ पर मुरादाबाद से उसकी शादी टूटने का आरोप लगा रही थी। हमारा चैट में ही झगड़ा हो गया था। रात्रि करीब पौने एक बजे मैंने शीबा को फोन किया तो शीबा का फोन वेटिंग में आ रहा था। मुझे यकीन हो गया कि यह मुझे धोखा दे रही है। चूकि दोनों माँ-बेटी के द्वारा मेरे साथ घोखा किया गया था और साथ ही मेरे तीन-चार लाख रुपये भी खर्च करवायें तो मैंने आज प्रातः दोनों मां-बेटी पर चाकू से वार करके तथा उनका गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच सीओ वंदना वर्मा को सौंपी है। हम अभियुक्त को फांसी के फंदे तक पहुंचायेंगे।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई प्रदीप पंत, धीरेन्द्र सिंह परिहार, सुरेन्द्र सिंह, नवीन बुधानी, दीपक जोशी, अशोक काण्डपाल, सुप्रिया नेगी, कां. गोविन्द प्रसाद, प्रेम कनवाल, देवेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह तथा धना देवी शामिल थे