उत्तराखण्ड
13 जून 2024
प्रोलीफिक पेपर्स लि॰ द्वारा किया गया शरबत का वितरण
काशीपुर। प्रोलीफिक पेपर्स लि॰ काशीपुर के कर्मचारियों व स्टाफ ने आज महुआखेड़ागंज रोड पर भीषण गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए शरबत वितरण का आयोजन किया गया। राहगीर ने शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर भारी राहत महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर दलवीर सिंह, सर्वजीत सिंह, दीपक शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, बी0के0 तिवारी, विनोद, संजीव , खुशहाल, अशोक कुमार, दिलीप आदि।