उत्तराखण्ड
12 मार्च 2023
फड़ व्यापारी संगठन का अनिश्चितकालीन धरना
रुद्रपुर। नगर में फड़ व्यापारियों संगठन ने जिला प्रशासन पर बेवजह से जी-20 के नाम पर कारोबार चौपट करने का आरोप लगाते हुए फल मार्केट में शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने के दौरान आक्रोशित फड़ व्यापारियों का आरोप था कि वे पिछले कई सालों से छोटा कारोबार कर अपनी आजीविका को चला रहे हैं। बावजूद प्रशासन उनका उत्पीड़न कर रहा है। उनका कहना है कि अक्सर जिला प्रशासन कभी अतिक्रमण के नाम पर तो कभी सम्मेलन के नाम पर छोटे कारोबारियों को परेशान कर रही है। जबकि नैनीताल हाईवे किनारे छोटे कारोबारी पिछले 20 वर्षों से रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। यदि प्रशासन ने फड़ हटा दिया तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगेगा।
उन्होंने प्रशासन से रोजगार के लिए स्थाई जगह देने की मांग की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जायज मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर हरी सिंह, विक्की गांधी, मनमोहन सिंह, प्रेमपाल, सोनू प्रजापति, रोहित कुमार, बाबू राम, चंद्र बाबू, धर्मवीर सिंह, बंटी कुमार, लईक अहमद, हजारी प्रजापति, शराफत अली आदि मौजूद रहे।