फरार होने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में हड़कंप मचा

Spread the love

उत्तराखण्ड
2 अप्रैल 2020
फरार होने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में हड़कंप मचा
हरिद्वार। दिल्ली जमात से हरिद्वार आया असम निवासी एक युवक आइसोलेट होने से पहले ही मेला अस्पताल परिसर से भाग निकला। पुलिस और अस्पताल कर्मियों ने उसे आधे घंटे बाद ब्रह्मपुरी से पकड़ लिया। इसके बाद युवक को आईसोलेशन वार्ड में कड़ी निगरानी में भर्ती कराया गया। लक्सर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी की सूचना पर लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा टीम के साथ सुल्तानपुर पहुंचे और तीन लोगों को आइसोलेट करने के लिए मेला अस्पताल के लिए भिजवा दिया। तीनों लोगों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेेंस से मेला अस्पताल लेकर पहुंची। जैसे ही तीनों को एंबुलेंस से उतारा जा रहा था तभी एक युवक भाग निकला। युवक के फरार होने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस और अस्पताल की टीम ने उसका पीछा किया। पता चला कि युवक ब्रह्मपुरी की तरफ भागा है। ब्रह्मपुरी के कई युवाओं ने पुलिस टीम का सहयोग किया और उसे ढूंढ निकाला। इसके बाद पुलिस और मेडिकल टीम ने युवक को मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। मेला अस्पताल प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रकरण को लेकर सीएमओ को अवगत करा दिया है। इसके अलावा अन्य कार्रवाई करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान युवक मेला अस्पताल परिसर से भागते समय कई जगह थूकता हुआ देखा गया। वह जिस रास्ते से भागते हुए देखा गया उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। कुछ क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव भी किया गया। इस दौरान ब्रह्मपुरी के लोगों में हड़कंप मचा रहा। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से 40 जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद क्वारंटीन कर दिया। मंगलवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि क्षेत्र के मगरुमपुर, भारापुर, मुस्तफाबाद में बाहरी प्रदेशों से कई लोग तब्लीगी जमात के लिए आएं हुए हैं जो मस्जिदों में ठहरे हैं। वहीं इन गांवों के कुछ लोग अन्य प्रदेशों में जमात करने गए थे वे भी गांव में वापस आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहादराबाद पुलिस को साथ लेकर गांवों की मस्जिदों में कार्रवाई की। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि जमातियों की सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने 40 लोगों को छापा मारकर पकड़ा। इनमें 34 अन्य प्रदेशों के हैं और छह हलवाहेड़ी गांव के हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद लाया गया। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद में 14 दिनों के लिए क्वीरंटीन कर दिया। ये लोग 15 मार्च से पहले गांव में आये थे। पहले जनता कर्फ्यू और लाक डाउन के कारण ये लोग गांव की मस्जिदों में ठहर गए थे।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *