उत्तराखण्ड
21 जुलाई 2022
फर्जी कॉल सेन्टर का भांडा फोड लगभग 1 करोड रूपये बरामद
देहरादून। राजधानी में एसटीएफ की टीमों ने द्वारका स्टोर के निकट न्यू रोड पर बने एक कॉम्प्लेक्स में रेड करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का भांडा फोड़ किया है। देर रात से लेकर अब तक एसटीएफ करीब 300 लोगो से पूछताछ कर चुकी है। मौके से करीब एक करोड़ रुपए की नगदी भी पुलिस को मिली है।एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि विदेशों में कॉल कर ठगी का धंधा चल रहा था।मामले में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है इसके मालिक बाहर रहते है जिन्हे आगे की कारवाई में वांटेड किया जाएगा। उत्तराखंड में साइबर ठगों के जाल तोड़ने में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। एसटीएफ ने मौके 40 से ज्यादा युवाओं को गैंग के लिए काम करते हुए पकड़ा है। सभी युवाओं से पूछताछ जारी है। गैंग के सरगना समेत देश और दुनिया में बैठे एजेंटों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके पर एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये बरामद किए गए।एसटीएफ उत्तराखंड व साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है। साथ ही गैंग में बड़े नाम शामिल बताए जा रहे हैं।