एक व्यक्ति ने लगाया 2 करोड 8 लाख रूपये की ठगी करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप

फर्जी हस्ताक्षर कर अभिभावक शिक्षा संघ के 5 लाख रुपये निकालने का आरोप

Spread the love

उत्तराखंड
2 नवंबर 2023
फर्जी हस्ताक्षर कर अभिभावक शिक्षा संघ के 5 लाख रुपये निकालने का आरोप
काशीपुर | अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पं. गो. बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं। उन पर फर्जी हस्ताक्षर कर अभिभावक शिक्षा संघ के 5 लाख रुपये निकालने का आरोप लगा है।

खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल एडवोकेट, मुनिदेव विश्नोई एडवोकेट एवं भारत भूषण एडवोकेट के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पाण्डेय की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति, में अभिभावक शिक्षक संघ का सदस्य है। दिनांक 26.05.2023 को पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक द्वारा अभिभावक शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु एक मीटिंग दिखायी गयी। उस मीटिंग में नरेन्द्र कुमार शर्मा (प्रार्थी) को उपस्थित दिखाया है, परन्तु वह उस मीटिंग में नहीं गये थे। मीटिंग में उनके फर्जी व कूटरचित हस्ताक्षर किये गये हैं।
नरेन्द्र कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि इसी फर्जी मीटिंग के आधार पर विद्यालय के खाते से प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने पाँच लाख रुपये निकाल लिये। जबकि दिनांक 26.05.2023 को विद्यालय का रजिस्टर निकाला गया तो अजय शंकर कौशिक स्वयं अनुपस्थित थे और उनके पक्ष में जो क्लीन चिट दी गयी थी उस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कोर्ट को बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने उन्हें धमकी दी कि मैं इसी तरह गबन करता रहूंगा, मेरे बड़े नेताओं से सम्बन्ध हैं । यदि तून पुलिस से शिकायत की तो तेरी हत्या करवा दूंगा।

नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने दिनांक 13.09.2023 को कोतवाली काशीपुर व एसएसपी उधम सिंह नगर को भी दी, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिसके बाद उन्होंने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल एडवोकेट, मुनिदेव विश्नोई एडवोकेट व भारत भूषण एडवोकेट के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहाँ धारा 156 (3) सीआरपीसी का प्रार्थना दिया गया। बहस के दौरान कहा गया कि जब प्रधानाचार्य ही उपस्थित नहीं थे तो उनके द्वारा फर्जी मीटिंग कैसे दिखा दी, और उनके द्वारा विद्यालय के रिकॉर्ड भी यहाँ प्रस्तुत किये गये। अधिवक्ताओं की बहस व तर्कों से संतुष्ट होकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पांडेय ने थानाध्यक्ष काशीपुर को पं. गो. बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *