उत्तराखण्ड
19 अप्रैल 2020
फार्मा कम्पनी में तीन श्रमिकों तबीयत अचानक बिगड़ी
रूड़की। एक फार्मा कंपनी में काम करने वाले तीन श्रमिकों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इनमें से एक को अचानक तेज बुखार आने पर रुड़की के सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। जबकि, बाकी दो को डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेज दिया। दूसरी ओर, श्रमिकों के परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर तबीयत बिगड़ने पर इलाज कराने के बजाय उन्हें बाहर निकालने का आरोप लगाया है। साथ ही एसडीएम से मामले की शिकायत की है। चोली शहाबुद्दीनपुर गांव और भगवानपुर कस्बा निवासी कुछ युवक मक्खनपुर के पास एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं। एक श्रमिक को अचानक तेज बुखार चढ़ गया। कुछ देर बाद दो अन्य की भी तबीयत खराब हो गई। तीन श्रमिकों की तबीयत बिगड़ती देख फैक्टरी प्रबंधन और कर्मचारियों में खलबली मच गई। आरोप है कि इसके बाद प्रबंधन ने तीनों श्रमिकों को बाहर निकाल दिया। सीएचसी के डॉक्टर विक्रांत सिरोही का कहना है कि एक श्रमिक अस्पताल आया था, जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी है। वहीं, पीड़ितों के परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें