गुजरात
28 फरवरी 2023
फार्मा कम्पनी में धमाका दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा
वलसाड। वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में सोमवार रात को अचानक आग लगने के बाद विस्फोट से दो मंजिला इमारत की एक साइड का हिस्सा गिर गया. इस घटना में 2 मजदूरों की मौत हो गई और 2 मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के कारण बचाव अभियान चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि गुजरात के वलसाड जिले के उमरगाम तालुक में सरिगम केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में सोमवार आधी रात को अचानक आग लग गई. कंपनी में अचानक हुए धमाके से कंपनी का शेड भरभराकर गिर गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही केमिकल जोन की आसपास की सभी कंपनियों के कर्मचारी तुरंत मदद के लिए पेट्रोकेम फार्मा कंपनी पहुंचे. घटना की जानकारी होने पर सरिगाम जीआईडीसी, दमन, वापी जीआईडीसी सहित दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घटना की जानकारी होने पर 108 टीमें मौके पर पहुंचीं. वलसाड जिला के एसपी और दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वलसाड के एसपी ने बताया कि सरिगाम जीआईडीसी में सोमवार रात करीब 11 बजे एक कंपनी में हुए विस्फोट में 2 की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. इस धमाके का कारण अभी पता नहीं चल सका है.