फास्ट फूड की एक दुकान में सिलिंडर का पाइप निकलने से गैस रिसाव में अचानक लगी आग, पांच छात्रा झुलसी

फास्ट फूड की एक दुकान में सिलिंडर का पाइप निकलने से गैस रिसाव में अचानक लगी आग, पांच छात्रा झुलसी

Spread the love

उत्तराखण्ड
6 मार्च 2025
फास्ट फूड की एक दुकान में सिलिंडर का पाइप निकलने से गैस रिसाव में अचानक लगी आग, पांच छात्रा झुलसी
जसपुर। फास्ट फूड की एक दुकान में सिलिंडर का पाइप निकलने से गैस रिसाव शुरू हो गया और अचानक आग भड़क गई। जिसमें अचानक लगी आग की चपेट में ज्योलिकोट के नर्सिंग कॉलेज की पांच छात्राएं झुलस गईं। लोगों की मदद से झुलसी छात्राओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ज्योलीकोट के नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 30 छात्राओं का दल स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी करने जीजीआईसी आया था। इसके बाद छात्राओं को जागरूकता रैली भी निकालनी थी। इसी क्रम में पांच-पांच छात्राओं की टोली नगर में लोगों को जागरूक करने निकली थी।

टूर इंचार्ज रेनू त्रिपाठी जोशी ने बताया कि जया मेहरा (19) पुत्री धर्म सिंह मेहरा निवासी मेहरा गांव सोमेश्वर, भावना आर्य (19) पुत्री गोविंद राम निवासी गरुड़ बागेश्वर, कंचन नेगी (20) पुत्री गोविंद सिंह नेगी निवासी सोमेश्वर, मनप्रीत (19) पुत्री गुरदेव सिंह निवासी नौगामा बहेड़ी और प्रीति (22) पुत्री महेश राम निवासी द्वाराहाट सुभाष चौक स्थित फास्ट फूड की दुकान में कुछ खाने गई थीं।

इस दौरान अचानक दुकान में लगे गैस सिलिंडर का पाइप निकल गया। उससे निकलती गैस ने आग पकड़ ली। हवा के झोंके के कारण पांचों छात्राएं आग की चपेट में आ गईं और उनके चेहरे व हाथ झुलस गए। छात्राओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ईएमओ डॉ. गुलनवाज ने बताया कि सुपर फिशबर्न की वजह से छात्राओं का चेहरे और हाथ पांच से 10 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। कोतवाल जगदीश सिंह ठरियाल ने बताया कि मामले में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *