उत्तराखण्ड
18 अप्रैल 2020
फैक्ट्रियों के लेबर ठेकेदारों के साथ बैठक
काशीपुर। कोरोना वायरस के चलते हुए प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने कैबिनेट बैठक में प्रदेश को तीन जोन में बांटा है। इसमें ऊधमसिंह नगर को ऑरेंज जोन में रखा गया है। क्योंकि 20 अप्रैल से उद्योगों को लॉकडाउन में आंशिक रूप से छूट से साथ फैक्ट्रियों को चालू करने की इजाजत मिल सकती है इसी सम्बन्ध में लॉकडाउन में 20 अप्रैल से आंशिक छूट को लेकर कोतवाली पुलिस ने लेबर ठेकेदारों के साथ बैठक की। इसमें सभी को शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली में क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों के लेबर ठेकेदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने फैक्ट्रियों के लेबर ठेकेदारों को शासन के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान फैक्ट्री चालू करने की स्थिति में स्थानीय श्रमिकों को वरीयता देने की बात कही। कहा अगर दूसरे प्रदेश के श्रमिकों को बुलाया जाता है तो उनकी जानकारी पहले काशीपुर कोतवाली को देनी होगी। इसकी पुलिस जांच करेगी संबंधित श्रमिक कही रेड जोन से तो नहीं आए, इसके बाद आगे की इजाजत दी जाएगी।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें