फ्लाईओवर पर अचानक गुरुवार शाम भारी गड्ढा बना, ट्रैफिक को सर्विस लेन से डाइवर्ट

फ्लाईओवर पर अचानक गुरुवार शाम भारी गड्ढा बना, ट्रैफिक को सर्विस लेन से डाइवर्ट

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 अगस्त 2025
फ्लाईओवर पर अचानक गुरुवार शाम भारी गड्ढा बना, ट्रैफिक को सर्विस लेन से डाइवर्ट
हरिद्वार। राज्य में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं. जिसके लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के पास हाईवे पर भारी गड्ढा हो गया, जिस कारण फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है.

हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के सामने बने फ्लाईओवर पर अचानक गुरुवार शाम भारी गड्ढा बन गया. गड्ढा बनने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को सर्विस लेन से डाइवर्ट करके निकालना शुरू कर किया. साथ ही घटना की सूचना हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को दी गयी. जिस पर हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गड्ढे की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. हाईवे पर अचानक हुए गड्ढे से हालांकि कोई दुर्घटना नहीं हुई. लेकिन समय रहते पता नहीं चलता तो बड़ी घटना हो सकती थी. क्योंकि हरिद्वार दिल्ली का ट्रैफिक इसी हाईवे से होकर गुजरता है.

बहादराबाद थाने के शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और आवागमन कर रहे वाहनों को सर्विस लेन पर डायवर्ट किया. एनएचएआई की टीम मौके पर मरम्मत का कार्य कर रही है. दोनों तरफ गड्ढे होने के कारण फ्लाईओवर बंद कर दिया गया है. साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों को बनाया गया था. एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा बारिश के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण किया गया है और मरम्मत का कार्य प्रगतिशील है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *