उत्तराखण्ड
29 अप्रैल 2022
फ्लैक्सी टफ फैक्ट्री गेट पर वर्करों ने किया प्रदर्शन
काशीपुर। नगर में इण्डस्ट्रीज एरिया महुआखेड़ागंज स्थित फ्लैक्सी टफ फैक्ट्री के आज सैकड़ों वर्करों ने फैक्ट्री वर्करों ने फैक्ट्री प्रबंध्ान पर दो माह का वेतन न देने व दस माह का पीएफ जमा न करने का आरोप लगाते हुए आज गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वर्करों का कहना था कि फैक्ट्री प्रबंध्ान दो माह से वेतन नहीं दे रहा है जिसकी वजह से परिवार भूखमरी के कगार पर पहंुच गये है इसी वजह से आज फैक्ट्री के वर्करों ने गेट पर प्रदर्शन कर वेतन देने व दस माह का पीएफ भी जमा की मांग की। उध्ार, फैक्ट्री प्रबंध्ान के यह कहने पर कि आपका पीएफ शीघ्र ही जमा करा दिया जायेगा तथा वेतन भी आज ही से देने की कार्यवाही की जायेगी। इस आ९वासन के बाद सभी वर्करों ने गेट पर हो रहे ध्ारना प्रदर्शन को खत्म कर दिया।
सूर्यवंशम टाइम्स – समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल
काशीपुर व हरिद्वार से प्रकाशित