उत्तराखण्ड
16 दिसम्बर 2020
फड़ पर रात में सामान छोड़ा तो होगी कार्यवाही
काशीपुर। नगर में कुछ माह पूर्व पुरानी सब्जी मंडी में हुए अग्निकांड से सबक लेते हुए नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है। सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने नगर निगम टीम के साथ पुरानी सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी अगर वह रात को अपना सामान फड़ों पर ही छोड़कर जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं उन्होंने फड़ के आगे ठेला खड़ा करने वालों को चेतावनी दी या तो वह दुकान फड़ पर लगाएं नहीं तो वहां खड़ा होने नहीं दिया जाएगा।
साथ ही कहा सड़क पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने पर निगम की टीम सामान जब्त करेगी। टीम में नगर निगम के कर अधीक्षक संजय मेहरोत्रा, भगवान दास शामिल थे। बता दें पुरानी सब्जी मंडी में दुकानदार रात को वहां पर ही सामान रख कर चले जाते हैं। इसके चलते बीते दिनों हुई भीषण अग्निकांड में काफी नुकसान हुआ था। रात के समय निगम की टीम मौके पर जाकर चेकिंग करेगी। अगर किसी का सामान मौके पर पाया जाता है तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सहायक नगर आयुक्त उनियाल ने बताया अब पुरानी सब्जी मंडी में किसी भी फड़ व्यापारी को रात को सामान रखने की अनुमति नहीं होगी।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।