उत्तराखण्ड
10 सितम्बर 2022
बंद घर से चोरों ने लाखों की नगदी व जेवरात पर किया हाथसाफ
रामनगर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऊंटपड़ाव खताड़ी की प्रधानाध्यापक के बंद घर से चोरों ने लाखों की नगदी व जेवरात पर हाथसाफ कर दिया। मोहल्ला ऊंटपड़ाव खताड़ी निवासी प्रधानाध्यापक शबाना के पति एडवोकेट रिहान अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार रात वह ऊंटपड़ाव वाला घर बंद कर ग्राम सावल्दे स्थित दूसरे घर में अपनी पत्नी के साथ चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी, तब वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का ताला टूटा था। चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात, 3 लाख 70 हजार की नगदी चोरी कर ली। चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।