उत्तराखण्ड
11 फरवरी 2025
बच्चों की परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिये बच्चों को कई मंत्र
पिथौरागढ़/देहरादून। बच्चों की परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की भांति इस साल भी कई छात्रों से मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई छात्रों की मुलाकात में पीएम ने उन्हें अच्छे से परीक्षा देने और जीवन में सफल होने के कई मंत्र दिए. देश के विभिन्न राज्यों के बच्चे इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी से संवाद कर रहे थे. इसी में से एक है पिथौरागढ़ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका. वंशिका ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद किया.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36 छात्र छात्राओं से बातचीत की. इसमें सभी बच्चे अलग-अलग राज्य से ताल्लुक रखने वाले थे. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मुनाकोट की 12वीं की छात्रा वंशिका राणा ने भी प्रधानमंत्री से बातचीत की. पीएम से मुलाकात और बातचीत के बाद वंशिका राणा ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल है कि वह प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर पाईं और उनसे अनेक मुद्दों पर बातचीत की.