उत्तर प्रदेश
8 अक्टूबर 2022
बच्चों के चार कफ सीरप पर प्रतिबंध
गाजियाबाद। मेडन फार्मा कंपनी के चार कफ सीरप को डब्ल्यूएचओ ने प्रतिबंधित कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के देश गांबिया में इन कफ सीरप का सेवन करने के बाद 66 बच्चों की मौत होने के बाद सभी जिलों में इसको बैन करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के बाद गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन ने सभी दवा दुकानदारों से इन कफ सीरप को ना बेचने की अपील की है। औषधि निरीक्षकों को भी छापेमारी कर सीरप जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा की कंपनी के बनाए चार कफ सीरप प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैग्रिप एन कोल्ड सीरप और मेकॉफ बेबी कफ सीरप को जिले में क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है। गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने सभी दवा दुकानदारों को सूचना भेजी है कि यह चार कफ सीरप अगर किसी दुकानदार के पास है तो वह ना बेचें और ना ही इस कफ सीरप को खरीदें। उनका कहना है कि जिले में यह कफ सीरप नहीं आता है लेकिन एहतियात के तौर पर सभी दवा विक्रेताओं से क्रय विक्रय ना करने की अपील की गई है। मेसेज मिलने के बाद से सभी दुकानों से यह कफ सीरप गायब हो गए हैं। जिला औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार ने बताया कि शासन के आदेश के बाद शनिवार से जांच अभियान चलाया जाएगा और जांच के लिए टीम का गठन किया जा रहा है।