उत्तराखण्ड
2 नवम्बर 2021
बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट केस दर्ज
जसपुर। नगर में बच्चों के विवाद में पड़ासियों ने दो लोगों संग मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ग्राम रामनगर बन निवासी शकील अहमद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा उसके पड़ोसी दिलशाद, शमशेर, रुस्तम, नादिर उसके परिवार से दुश्मनी रखते हैं। कहा 24 अक्तूबर की शाम 5 बजे उसका पुत्र और गांव के बच्चों में कुछ कहासुनी हो गई। उसने मौके पर पहुंचकर अपने पुत्र और बच्चों को समझाया। इसके बाद अपने पुत्र को घर ले आया। आरोप है कुछ समय बाद पड़ोसी दिलशाद, शमशेर, रुस्तम, नादिर लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और अश्लील गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से मारा पीटा। उसका मौसेरा भाई उसे बचाने आया तो उसका भी दांत तोड़ दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाल जेएस देउपा ने कहा घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
![कूड़ा उठान बना मुसीबत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी](https://suryavanshamtimes.com/wp-content/uploads/2021/01/marpit.jpg?x45279)