दिल्ली
1 फरवरी 2022
बजट 2022 – देखे किसको क्या मिला क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ मंहगा
दिल्ली। संसद में 90 मिनट के अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि पेंशन पर लगने वाले टैक्स में कर्मचारियों को छूट दी जाएगी। जहां क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक नई डिजिटल करेंसी लेकर आएगा। केंद्रीय बजट-2022 में इनकम टैक्स स्लैब में कोई फेरबदल नहीं हुआ। यह पहले की ही तरह चलता रहेगा, जबकि मोदी सरकार ने कॉपोरेटिव (सहकारिता) टैक्स को घटाने के साथ उस पर लगने वाला सरचार्ज को कम किया।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आए इस बजट में सीतारमण ने कहा, “यह बजट अमृत काल के अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है।
60 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा।
अगले तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी।
अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गाे टर्मिनल विकसित होंगे।
साथ ही ई-चिप लगे पासपोर्ट इसी साल आएंगे।
पोस्ट ऑफिसों यानी डाकघरों को कोरबैंकिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा।
5जी सेवा इसी साल आएगी और गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा।
”कॉपोरेटिव टैक्स घटा। 18ः से 15ः हुआ।
इस पर लगने वाला सरचार्ज भी कम किया गया। पहले 12 प्रतिशत था, अब 7 प्रतिशत।
कॉपोरेटिव टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए हुई।
आईआरटी में गड़बड़ सुधारने को दो साल का वक्त मिलेगा।
पेंशन में भी टैक्स पर छूट
क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी कर
ये सामान होंगे महंगे-
सभी इंपोर्टेड सामान और छातों पर ड्यूटी को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है।
क्या चीजें सस्ती हुईं?-
कपड़े, चमड़े का सामान, मोबाइल, फोन चार्जर, जूते, रत्न पत्थर और हीरे के गहने, आर्टिफीशियल जूलरी, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के लिए जरूरी रसायनों पर कस्टम ड्यूटी, स्टील स्क्रैप पर कन्सेश्नल कस्टम ड्यूटी एक साल के लिए बढ़ी। मेथनॉल के साथ कुछ रसायनों पर कस्टम ड्यूटी।