बड़ी खबर - अयोध्या के लिए रामनगर सहित इन जगहों से चलेगी रोडवेज बसे

बड़ी खबर – अयोध्या के लिए रामनगर सहित इन जगहों से चलेगी रोडवेज बसे

Spread the love

उत्तराखण्ड
6 जनवरी 2024
बड़ी खबर – अयोध्या के लिए रामनगर सहित इन जगहों से चलेगी रोडवेज बसे
देहरादून। अब प्रदेश के इन चार जगह से चलेगी रोडवेज बस अयोध्या के लिए रवाना होंगी। ताकि रोडवेज बस से भी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में प्रमुख स्थलों से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। परिवहन निगम चार स्थानों से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में सभी बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और सड़कों के किनारे पौधरोपण किया जाए। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। वाहन चालकों के प्रशिक्षण और मेडिकल की भी समुचित व्यवस्था की जाए। कहा, यातायात नियमों के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए। रोडवेज की बसों के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार भी किया जाए। जनसुरक्षा की दृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में पुराने वाहनों की जगह पर नए वाहनों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थलों से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके तहत परिवहन निगम टनकपुर के अलावा अब हरिद्वार, रामनगर व ऋषिकेश से अयोध्या रोडवेज बस सेवा की तैयारी में जुट गया है। सीएम ने कहा, राज्य में श्रद्धालुओं, पर्यटकों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए नए बस स्टेशन बन रहे हैं। यहां मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों पर नंबर प्लेट स्पष्ट दिखें। इस मौके पर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण समिति विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी, एमडी उत्तराखंड परिवहन निगम डॉ. आनंद श्रीवास्तव, परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *