बड़ी खबर – काशीपुर सहित उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

Spread the love

उत्तराखंड
15 अक्टूबर 2022
बड़ी खबर – काशीपुर सहित उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
हरिद्वार | रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें हरिद्वार, देहरादून समेत कई रेलवे स्टेशन और हर की पौड़ी, भारत माता मंदिर, बदरीनाथ और केदारनाथ समेत कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.पत्र भेजने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट को बीते 10 अक्टूबर को धमकी भरा पत्र मिला था. लेटर भेजने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है. इस पत्र में 25 अक्टूबर को हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, नजीमाबाद, काठगोदाम, काशीपुर समेत उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है.इसके साथ 27 अक्टूबर को हरिद्वार में हर की पौड़ी, भारत माता मंदिर, चंडी देवी, मंसा देवी मंदिर, केदारनाथ मंदिर, बदरीनाथ मंदिर, यमनोत्री और गंगोत्री को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरे लेटर के बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. लेटर भेजने वाले ने अपना नाम जमीर अहमद बताया है और खुद को आतंकी संगठन जैश मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है.

इस पत्र में लिखा है, “हे खुदा मुझे माफ कर जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे..तभी ख़ुदा मुझे माफ़ करेगा..खुदा हाफ़िज़” – आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद. हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को पत्र मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस और रेलवे पुलिस इस लेटर को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रही हैं. ये लेटर कहां से और कैसे आया? इसकी भी जांच की जा रही है. कहीं इसके पीछे कोई शरारती तत्व तो नहीं ?आनन फानन में पुलिस अफसर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद धमकी भरे पत्र को कब्जे में ले लिया गया। एसपी रेलवे ददनपाल ने बताया कि हरिद्वार, लक्सर एसओ जीआरपी के अलावा एसओजी प्रभारी की अगुवाई में चार टीमें गठित की है, हरिद्वार, साधारण डाक से भेजे गए पत्र पर यह साफ तौर पर अंकित नहीं है कि पत्र आखिर किस डाक घर से पत्र भेजा गया है। पूर्व में भी जितने पत्र अब तक मिले है, उनकी भी यही स्थिति रही है। पत्र पर लगी मुहर बेहद ही धुधली होती है, जिससे कुछ स्पष्ट नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *