सरकारी विद्यालय में दो शिक्षक फर्जी मिले

बड़ी खबर – कोचिंग सेंटर पर रहेगी खुफिया विभाग और पुलिस की नजर

Spread the love

उत्तराखंड
13 नवंबर 2022
बड़ी खबर – कोचिंग सेंटर पर रहेगी खुफिया विभाग और पुलिस की नजर
देहरादून | उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अब कोचिंग सेंटरों पर भी नजर रहेगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए।यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की भर्ती परीक्षाओं में हुए घपले में कुछ कोचिंग सेंटरों के नाम भी सामने आए थे।

वीपीडीओ, सचिवालय रक्षक व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाओं में भी कुछ कोचिंग सेंटरों की मिलीभगत सामने आ चुकी है। इसके चलते भविष्य में होने वाली परीक्षाओं को लेकर सरकार कोई किंतु-परंतु नहीं छोड़ना चाहती। राज्य में इस समय नौ सौ से ज्यादा कोचिंग सेंटर संचालित हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैंअब इन सब पर खुफिया और पुलिस की नजर रहेगी। इनमें पढ़ने वाले युवाओं पर भी नजर रखी जाएंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सिर्फ आयोग की नहीं है। डीएम और पुलिस कप्तानों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *