बड़ी खबर - नकली नोटो के काले धंधे का भंडाफोड़ 1 लाख की जाली करेंसी सहित दो गिरफ्तार

बड़ी खबर – नकली नोटो के काले धंधे का भंडाफोड़ 1 लाख की जाली करेंसी सहित दो गिरफ्तार

Spread the love

उत्तर प्रदेश
6 मई 2023
बड़ी खबर – नकली नोटो के काले धंधे का भंडाफोड़ 1 लाख की जाली करेंसी सहित दो गिरफ्तार
पीपलसाना। देश के अलग-अलग हिस्‍सों में बड़े पैमाने पर नकली नोट बनाने और खपाने के काले धंधे का भंडाफोड़ हो गया है। यूपी एसटीएफ ने भोजपुर पुलिस के साथ पीपलसाना इलाके में छापेमारी कर नोट छापने की मशीन और 1.20 लाख रुपए की जाली करेंसी के साथ दो सप्‍लायरों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह यूपी एसटीएफ ने भोजपुर पुलिस के साथ पीपलसाना इलाके में छापेमारी की। इस दौरान यूपी एसटीएफ को 20-20 रुपए के कुल 1.20 लाख रुपए की कीमत वाले नकली नोट, कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर मिले हैं। एसटीएफ ने इस सम्‍बन्‍ध में दो सप्‍लायरों को गिरफ्तार कर लिया है।

नकली नोटों के दोनों सप्लायर काफी शातिर दिमाग हैं। नसीर अहमद कुंदरकी के कमाल पुरी का रहने वाला है जबकि नाजिम पुत्र खलील भोजपुर के पीपलसाना इलाके का। एसटीएफ के राशिद अली ने बताया कि वर्तमान में पीपलसाना स्थित नाजिम ने अपने घर पर ही नकली नोटों बनाने का पूरा सेटअप लगा रखा था। लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थीं। सटीक सूचना मिलने पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *