कोरोना अपटेड - सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं

बड़ी खबर – प्रदेश में दो कोरोना  के मरीज मिले

Spread the love

23 दिसंबर 2022
बड़ी खबर – प्रदेश में दो कोरोना के मरीज मिले
देहरादून । कोरोना को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर है ।यहाँ देहरादून और रूद्रप्रयाग जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में 626 सैंपलों की जांच हुई है। इस समय 28 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उधर राज्य में सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। कुल मिलाकर सूबे का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बीते रोज कोरोना को लेकर एस ओ पी भी जारी की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना को लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

एसओपी में भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही राज्य के अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *