दिल्ली
9 फरवरी 2024
बड़ी खबर – भारत रत्न से सम्मानित होंगे चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव व एमएस स्वामीनाथन
दिल्ली। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को सर्वाेच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया है। वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्स पर इसका एलान किया। प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक तीन ट्वीट कर के तीनों हस्तियों के बारे में लिखते हुए उन्हें यह सम्मान देने की घोषणा की।

