रिश्वत लेते सहायक परिवहन निरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार

बड़ी खबर – विजिलेंस की टीम ने काशीपुर में प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को 10000 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
15 फरवरी 2024
बड़ी खबर – विजिलेंस की टीम ने काशीपुर में प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को 10000 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
काशीपुर। विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने काशीपुर में बड़ी की कार्यवाही की है जहां रिश्वत लेते एक प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार अनिल सिंह मनराल डिप्टी एसपी विजिलेंस कुमाऊं ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सीआरसी काशीपुर ब्लॉक जो राजकीय प्राईमरी पाठशाला बामखेडा काशीपुर में स्थित है। यह दोनो काशीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलो में चेकिंग के दौरान उनके स्कूल में मेंटेन की जाने वाले रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर ना भेजने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने के बाद एसपी विजिलेंस ने तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को प्रधानाध्यापक को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके अलावा सहायक अध्यापक को रिश्वत की मांग करने के साक्ष्य होंने के आधार पर स्कूल से ही गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *