राजस्थान
21 दिसम्बर 2022
बड़ी खबर – सरकार का ऐलान अब 500 में मिलेगा एलपीजी सिलेण्डर
जयपुर। लोगों के घर में रसोई की जगह काफी अहम होती है. रसोई में हर रोज खाना बनता है और रसोई में घर की महिलाओं का भी दिन का ज्यादातर वक्त गुजरता है. वहीं रसोई में इस्तेमाल होने वाला गैस सिलेंडर भी लोगों के लिए काफी मायने रखता है. गैस सिलेंडर की कीमत कई बार लोगों के बजट को भी बिगाड़ देती है. लोग काफी वक्त से गैस सिलेंडर के दाम सस्ते करने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में एक राज्य के मुख्यमंत्री के जरिए सिलेंडर की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि राजस्थान सरकार की ओर से गरीबों को ज्यादा राहत पहुंचाने के लिए लगातार जनकल्याणकारी फैसले लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार गरीब तबके को सस्ती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए योजना लेकर आ रही है. राजस्थान सरकार का उद्देश्य महंगाई के इस दौर में आमजन पर आर्थिक बोझ कम करना है. जिसके कारण कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. शोक गहलोत ने बताया कि यह योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू की जाएगी. जिससे 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. हालांकि 500 रुपये में सिलेंडर उज्जवला योजना से जुडे़ बीपीएल और गरीब लोग ही ले पाएंगे. वहीं पूरे साल में इनको 12 सिलेंडर मिल सकेंगे. ऐसे में गरीबों को एक साल में प्रति सिलेंडर 500 रुपये के हिसाब 12 सिलेंडर के लिए 6000 रुपये चुकाने होंगे. जो कि सामान्य कीमत से काफी कम है.